अणुव्रत समिति

संदेश

सदस्य सूची
समिति समाचार
  • अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित

    12 Jun 2017

    68वें अणुव्रत स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय समिति द्वारा उदयपुर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच शिविर घंटाघर मुख्य चौराहे पर लगाया गया। रोगियों की जांच वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हरीश माथुर द्वारा व सहयोगी रहे सरदार रवींद्र पालसिंह, मीना अरोड़ा। विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के अध्यक्ष शब्बीर मुस्तफा व सेवा समिति अध्यक्ष व समिति के संरक्षक गणेश डागलिया की उपस्थिति रही। शिविर संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अरूण कोठारी ने की। लगभग 227 लोगों की ब्लड शुगर जांच व 153 लोगों की ब्लड प्रेशर जांच की गई। शिविर में मंत्री निर्मल कुणावत, सहमंत्री अरविंद चित्तौड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील खोखावत, नवलसिंह खमेसरा, के.एस. नलवाया, जमनाशंकर दशोरा, भंवर सोनी, भंवरलाल गोड व सेवा समिति के रवि सोनी, डॉ. खुर्शीद अहमद, सुधाकर पीयूष, जेनिफर, डॉजफल जिलानी, हेमंत पालीवाल, जयकिशन चोबे की उपस्थिति रही।View More