सर्वप्रथम नागरिकों ने किया आचार्यश्री का अभिनंदन
12 Jun 2017
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्यश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के संगान द्वारा हुआ। वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति ऐसे महापुरुष के दर्शन और स्वागत को लालायित था जो हजारों कि.मी. की पद्यात्रा कर उनके नैतिकता का पाठ पढ़ाने व उनके बीच सद्भावना के फूल खिलाने के उद्देश्यों से पहुंचे हुए थे। अभिनंदन समारोह में सर्वश्री पटना के मेयर अफजल इमाम, पूर्व शिक्षामंत्री व राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व कुलपति राम सिंह, डॉ. हिमांशु, विजय सिंह बोथरा, जयश्री पगारिया, फॉदर जानसन, लॉयन अनुपम सिंघानिया, सुबोध जैन...View More