अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित
12 Jun 2017
स्थानीय समिति द्वारा अमोलक भवन में समाज की
विभिन्न संस्थाओं के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन कर 68वां
अणुव्रत स्थापना दिवस मनाया गया। समिति सदस्यों ने अणुव्रत
गीत का संयुक्त संगान किया। समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र ओसवाल
ने सभी का स्वागत किया व कहा कि 68वर्ष पहले आचार्यश्री
तुलसी ने अणुव्रत की स्थापना की। प्रकाश सिंघी, इंदु लोढ़ा, पुष्पा
कोठारी, सूर्यप्रकाश बैद, अविनाश जैन ने भी अपने विचार व्यक्त
किये। महासमिति के कार्यसमिति सदस्य जीतमल जैन ने कविता
के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम संचालन मंत्री
सुनील जैन तथा आभार सहमंत्री वीरेन्द्र डागा ने किया।View More