अणुव्रत समिति

संदेश

सदस्य सूची
समिति समाचार
  • अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित

    13 Jun 2017

    स्थानीय समिति द्वारा शासनश्री साध्वीश्री ललितप्रभा के पावन सान्निध्य में अणुव्रत स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ते.सभाध्यक्ष खेलीलाल, भगवानलाल, चमनलाल, दिलीप तथा समिति के मंत्री विमल कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। साध्वीश्री के प्रेरणादायी वक्तव्य से उपस्थित जनसमूह ने अणुव्रत के नियमों का विवेवन करके संकल्प लिया। कार्यक्रम संचालन समिति के अध्यक्ष देवीलाल सिंघ्वी ने किया।View More