अणुव्रत समिति

संदेश

सदस्य सूची
समिति समाचार
  • अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित

    12 Jun 2017

    अणुव्रत दिवस के अवसर पर जालना महाराष्ट्र के जैन इंग्लिश स्कूल के लगभग 700 बच्चों के मध्य ‘अणुव्रत स्थापनादिवस’ का आयोजन किया गया। महासमिति के सहमंत्री विनोद कोठारी ने उपस्थिति विद्यार्थियांे को ‘विद्यार्थी अणुव्रत आचार संहिता’ को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। इसअवसर पर कार्यसमिति सदस्य डॉललिता बी. जोगड़, रमेश धोका ने भी अणुव्रत के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महासमिति के कार्यसमिति सदस्य मनोहरलाल कच्छारा, समिति की मंत्री उर्मिला पीपाड़ा, डालचंद बोथरा, उषा सेठिया, साधना सेठिया, नीरज सेठिया, पवन सेठिया आदि व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संचालन समिति के अध्यक्ष महावीर धारीवाल ने व आभार स्कूल की प्रिंसीपल बी.एस. जाजू ने किया।View More

  • महासमिति के पदाधिकारियों की संगठन यात्रा

    13 Jun 2017

    अणुव्रत दिवस के पावन दिन महासमिति के सहमंत्री विनोद कोठारी के नेतृत्व में जालना पहुंची। जालना में आयोजित बैठक का शुभारंभ महिला मण्डल जालना की बहनों द्वारा अणुव्रत गीत से किया गया। स्वागत महिला मण्डल की अध्यक्ष साधना सेठिया ने किया। इस बैठक में समिति जालना की सारणा वारणा करते हुए डॉ. ललिता बी. जोगड़ ने अणुव्रत के कार्य को कैसे आगे बढ़ाए पर अपने विचार व्यक्त किए। विनोद कोठारी ने संघठनात्मक पक्ष आर्थिक पहलू, कार्यप्रणाली आदि विषय, कार्यसमिति सदस्य रमेश धोका ने संपोषक व विशिष्ट सहयोगी योजना, मनोहर कच्छारा ने अणुव्रत पत्रिका के बारे में विस्तार से प्रेरणा देते हुए कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उषा सेठिया, अणुव्रत सेवी रतनीदेवी सेठिया, समिति अध्यक्ष महावीर धारीवाल, महासमिति के आचं. सोश मीडिया प्रभारी अजित जैन ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन मंत्री उर्मिला पीपाड़ा ने किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।View More