महासमिति के पदाधिकारियों की संगठन यात्रा
13 Jun 2017
स्थानीय समिति जयपुर एवं तेरापंथ महिला मण्डल
जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय,
जयपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर 10
मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 300 विद्यार्थियों व
उनके अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई दी
गई। डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. श्रीकांत, डॉ. आशीष के साथ गणगौर
हॉस्पिटल के डॉ. दर्शन कुमार निर्मल ने विद्यार्थियों का स्वास्थय
परीक्षण किया व सभी डॉक्टर्स व शिक्षकों को सम्मानित किया
गया। शिविर में समिति की अध्यक्षा रीना गोयल, अनामिका जैन,
नेहा नागोरी, रिया हिम्मतरांका, उमेन्द्र गोयल की विशेष भूमिका
रही। शंकुतला चोरड़िया ने सभी का आभार ज्ञापित किया।View More