अणुव्रत समिति

संदेश

सदस्य सूची
समिति समाचार
  • महासमिति के पदाधिकारियों की संगठन यात्रा

    13 Jun 2017

    स्थानीय समिति जयपुर एवं तेरापंथ महिला मण्डल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जयपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर 10 मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 300 विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई दी गई। डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. श्रीकांत, डॉ. आशीष के साथ गणगौर हॉस्पिटल के डॉ. दर्शन कुमार निर्मल ने विद्यार्थियों का स्वास्थय परीक्षण किया व सभी डॉक्टर्स व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिविर में समिति की अध्यक्षा रीना गोयल, अनामिका जैन, नेहा नागोरी, रिया हिम्मतरांका, उमेन्द्र गोयल की विशेष भूमिका रही। शंकुतला चोरड़िया ने सभी का आभार ज्ञापित किया।View More

  • अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित

    13 Jun 2017

    भिक्षु साधना केन्द्र, जयपुर में आयोहित 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस के अवसर पर साध्वी मंगलप्रभा ने कहा कि अणुव्रत को वर्तमान परिपेक्ष्य में समझना और उसे जीवन में उतारना एक बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने समाज को आह्वान किया कि सभी आगे आएं और अणुव्रत के कार्यक्रमों केा जन-जन तक पहुंचाये। साध्वी समप्रभा ने अणुव्रत आधारित कविता का संगान किया व अणुव्रत को अपनाने की प्रेरणा दी। साध्वी प्रणवप्रभा ने आचार्य तुलसी के योगदान को स्मरण करते हुए बहुत ही सारगर्भित उद्बोधन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय बौद्ध महासभा के राजस्थाना प्रदेश अध्यक्ष टी.सी. राहुल ने अणुव्रत आंदोलन के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि जी.एल. नाहर (महासमिति के परामर्शक) ने अपने विचारों से जीवन मंे अणुव्रत की महत्ता पर जोर दिया और आचार्य तुलसी के मानवता के प्रति अवदानों को याद किया। समिति की अध्यक्षा रीना गोयल ने अणुव्रत के कार्यों की जानकारी देते हुए आचार्य तुलसी के अणुव्रत आंदोलन को नैतिकता का वैश्विक मंच बताया।View More