अणुव्रत समिति

संदेश

सदस्य सूची
समिति समाचार
  • अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित

    13 Jun 2017

    स्थानीय समिति द्वारा भगिनी निवेदित हाई स्कूल में विद्यार्थियों के मध्य अणुव्रत स्थापना दिवस मनाया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को अहिंसा प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य गिरीश भंडारी ने समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत व स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्राओं ने अणुव्रत गीत का संगान किया। प्राचार्य गिरीश भंडारी, हिंदी शिक्षिका अंजना व विकास बोहरा को अणुव्रत साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों की प्ररेणा से ‘व्यसनमुक्ति’ संकल्प प्रपत्र भरे। समिति के अध्यक्ष पारसमल जैन ने कायोत्सर्ग व प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाऐं। शिक्षिक अंजना ने सभी का आभार व्यक्त किया।View More