अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित
13 Jun 2017
स्थानीय समिति द्वारा एस.एस. जैन कन्या विद्यालय,
नोहरिया बाजार में अणुव्रत स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित
किया गया। इस अवसर पर महासमिति के कोषाध्यक्ष मक्खनलाल
गोयल ने कहा कि आचार्य तुलसी द्वारा 1 मार्च 1949 में उद्घोषित
अणुव्रत आंदोलन एक नैतिक और चारित्रिक आंदोलन है, जो वर्ण,
जाति और संप्रदाय से मुक्त है। समिति के निवेदन पर
मक्खनलाल गोयल ने एस.एस. जैन कन्या विद्यालय को गोद ले
लेने की घोषणा की। समिति की अध्यक्षा कुसुमलता गोयल ने कहा
कि विद्यार्थी को प्रतिदिन अणुव्रत के किसी एक नियम का संकल्प
अवश्य करना चाहिए व विद्यार्थी को गुस्सा न करने का संकल्प
लेना चाहिए। समिति के मंत्री चंपालाल जैन ने छात्राओं को
अणुव्रतों का यह संदेश व्यसनमुक्त हो सारा देश व निज पर
शासन, फिर अनुशासन के उद्घोषों के साथ जागरूक किया।
शासनसेवी पदमचंद जैन ने अणुव्रत के बारे में विस्तृत
जानकरी देते हुए अणुव्रत को अपने जीवन में लाूग करने का
संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। समिति सलाहकार बलवंतराय
जैन ने कहा कि शिक्षक अगर अणुव्रत को जीवन में अपना लें और
विद्यार्थीगण अणुव्रत के विद्यार्थी नियम अपना लें, तो शिक्षा के स्तर
में आशातीत प्रगति हो सकती है। प्राचार्य सुमनगौतम ने सभी का
स्वागत किया। इस अवसर पर शांतिलाल गोलछा, ओमप्रकाश
डग, मोहनलाल नाहटा, रत्नलाल बोधरा, देवेन्द्र डागा, दीपक
पुगलिया, अमित सिंघी, मानक चंद वैद्य, बाबूलाल नाहटा, बिमला
गुजरानी, सुमन गुजरानी, मुकेश रानी, नींदर कौर आदि उपस्थित
थे। कार्यक्रम संचालन समिति की उपाध्यक्षा सुमन धींगड़ा ने
किया।View More