अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित
13 Jun 2017
अणुव्रत आंदोलन के 68वें स्थापना दिवस का
कार्यक्रम अणुव्रत को घर-घर में पहुंचाने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ
किया गया। इस मौके पर स्थानीय समिति के निवर्तमान अध्यक्ष
सुबोध कोठारी ने कहा कि अणुव्रत आंदोलन की पृष्ठभूमि में
आचार्यश्री तुलसी का विशिष्ट योगदान रहा है। अणुव्रत के नियम
किसी विशेष जाति, संप्रदाय के लिए नहीं वरन् समस्त मानव
जाति के लिए उपयोगी है।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष निर्मल चोरड़िया ने अणुव्रत
प्रचार पत्रिका का विमोचन किया। तत्पश्चात् सदस्यों ने चार-चार
के समूह बनाकर अणुव्रत के प्रचार-प्रसार के लिए निकले। इसी
कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार से भेंट
कर उन्हें अणुव्रत आचार संहिता की जानकारी दी।View More