राष्ट्रीय अणुव्रत कवि सम्मेलन का आयोजन
12 Jun 2017
सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में राष्ट्रीय
अणुव्रत कवि सम्मेलन का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन अणुव्रत
समिति दिल्ली द्वारा किया गया। दिनांक 1 मार्च 2017 को 68वें
अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम अपने आपमें
अति महत्त्वपूर्ण इसलिए था क्योंकि एन.डी.एम.सी. (न्यू दिल्ली
म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन) एवं दैनिक जागरण आदि सहभागी थे।
साथ ही साथ पारस चैनल फेम फाइडर, के.आर.सी.सी., एंटी
करप्शन गु्रप आदि सहयोगी संस्थाओं के रूप में उपस्थित थे।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन रवींद्र अग्रवाल ने
किया। साथ दिया अजातशत्रु मांगीलाल सेठिया, सुखराज
सेठिया, तेजकरण सुराणा, संपतकल नाहाटा, धनराज बैद, गोविंद
सुराणा, शांति कुमार जैन, आसकरण आंचलिया व कमल गांधी
आदि गणमान्य व्यक्तियों ने। समिति के अध्यक्ष डॉ. पी.सी. जैन ने
अणुव्रत दर्शन, कार्यक्रम संयोजक व परामर्शक बाबूलाल दूगड़ ने
स्वागत, उपाध्यक्ष व महासमिति कार्यालाय प्रभारी शांतिलाल
पटावरी ने आभार एवं संचालन मंत्री डॉ. कुसुम लूनिया ने किया।
आकाशवाणी रेडियो, एफ.एम., टी.वी. चैनल एवं अखबारों ने भी
कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं अणुव्रत की अवधारणा को खूब सराहा।
सर्वधर्म समवाय के समस्त धर्मावलंबी प्रतीक प्रतिनिधियों
द्वारा अणुव्रत गीत की प्रस्तुति संजय भटेरा ने की, साथ दिया
मनोज निहारिका खटेड़, सुशील डागा, धनपत नाहटा, ललित
लूनिया, राजीव महनोत व महासमिति के महामंत्री अरुण संचेती,
ने। सुंदर पण्डाल व्यवस्था भीकम सुराणा ने की। ‘अणुव्रत स्वर’
पत्रिका लोकार्पण हेतु राज्यसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया
को संपादक रतनलाल सुराणा एवं डॉ. हंसा संचेती ने पत्रिका भेंट
की। साथ में सी.एम. दिल्ली के प्रतिनिधि राकेश शर्मा भी कार्यक्रम
में उपस्थित थे। अंतरराष्ट्रीय कवि गजेन्द्र सोंलकी के मंच
संचालन में आमंत्रित कविगण डॉ. सत्यनारायण जटिया, प्रोअशोक
चक्रधर, डॉ. हरिओम पंवार, डॉ. सरिता शर्मा, राजेश चेतन,
मनवीर ‘मधुर’, चरणजीत ‘चरण’ एवं सचिन अग्रवाल आदि ने
अणुव्रत आचार संहिता आधारित कविताओं को विभिन्न रसों से
सराबोर करके प्रभावी अंदाज में पढ़ा तो तिरंगे की छॉव तले
समस्त माहौल देशभक्ति एवं अणुव्रतमय हो उठा। पारस चैनल के
माध्यम से भारत के साथ-साथ 120 देशों के लाखों काव्य प्रेमियों
ने अणुव्रत कवि सम्मेलन का आनंद लिया। अब्दुल जज्बार,
सत्यदेव, महेन्द्र शर्मा, पुष्पा सिंघी एवं कमल सेठिया ने भी ओजपूर्ण
कविता पढ़ी।
विवेक बोरड़, बाबूलाल गोलछा, सत्यपाल चावला, डॉ. धनपत
लूनिया, राकेश नाहटा आदि ने आतिथ्य सत्कार, प्रमोद दुगड़,
निशा अग्रवाल, अंतिका जैन ने मीडिया काउंटर, विजयलक्ष्मी शर्मा
एवं अर्पित गुहां ने प्रचार-प्रसार एवं दिनेश शर्मा ने प्रशासन
व्यवस्थाओं को बखूबी संभाला। अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय
अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, एडवोकेट, महामंत्री अरुण संचेती का
प्रेरणा-प्रोत्साहन एवं अणुव्रत समिति दिल्ली की पूरी टीम के
समर्पित कार्य से सेंट्रल पार्क, नई दिल्ली से अणुव्रत के इतिहास में
स्वर्णिम अध्याय जुड़ा।
सूचनाएं
अगर आप अणुव्रत पत्रिका के सदस्य हैं तथा किसी कारण से
आपको पत्रिका समय पर नहीं मिल रही है तो तुरंत महासमिति
कार्यालय को सूचित करें।
पत्रिका में आप द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट
(फोटो सहित) महीने की 15 तारीख तक अवश्य भेजने
की कोषिष करें।
सभी अणुव्रत समितियां अपने पदाधिकारियों व सदस्यों
की पतेमय जानकारी (टेलीफोन नं., ब्लड गु्रप, जन्म
तारीख, पत्नी व माता पिता के नाम तथा रंगीन फोटो
सहित) यथा संभव शीेघ्र कार्यालय में प्रेषित या ईमेल
करें। इसे अति आवश्यक समझें, क्योंकि पूरे देशभर की
डायरेक्ट्री शीघ्र बनाने का निर्णय लिया गया है।
कृपया कोलार्ज वाली फोटो न भंेजे।
निवेदक: अध्यक्ष/महामंत्री
सुझाव आमंत्रित: अणुव्रत पत्रिका को और
अधिक लोकप्रिय व उपयोगी बनाने हेतु सुधी
पाठकों के सुझाव सादर आमंत्रित हैं।View More