अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित
12 Jun 2017
स्थानीय समिति द्वारा साध्वीश्री काव्यलता के
सान्निध्य में शोलिंगर में स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।
साध्वीश्री ने कहा कि अणुव्रत मानव को मानव बनाता है, अणुव्रत
गिरे हुए इंसान को उठाना जानता है, स्वस्थ चिंतन करे तो अणुव्रत
और कुछ नहीं सोये संसार को जगाना जानता है। हमें अणुव्रत के
नियमों को स्वीकार करके अपने जीवन को व्यसन मुक्त बनाना है,
सुप्त चेतना को जगाना है, विश्व की ज्वलंत समस्याओं को जड़
मूल मिटाना है। साध्वीश्री ज्योतियशा ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग
करवाएं। शोलींगर महिला मण्डल द्वारा मंगलाचरण किया गया।
समिति की अध्यक्षा माला कातरेला ने आंगुतकों का स्वागत करते
हुए आह्वान किया कि राष्ट्र संत आचार्यश्री तुलसी ने सरदारशहर
में अणुव्रत आंदोलन की शुरूआत की थी, जिसकी गूंज आज भी
तेरापंथ में ही नहीं हर धर्म, सम्प्रदाय में गुंजायमान है। श्रीमती माला
कातरेला ने नवगठित अणुव्रत समिति शोलींगर टीम को पद व
गोपनियता की शपथ दिलवाई और शोलींगर वासियों को सुंदर
व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अमरचंद दूगड़, महासमिति के परामर्शक
जुगराज नाहर, नवमनोनित अध्यक्ष राजेश दुगड़, शांति दुधोड़िया
आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संचालन उपाध्यक्ष राकेश
खटेड़ व आभार मंत्री ललित आंचलिया व कमल मुथा ने किया।View More