अणुव्रत समिति

संदेश

सदस्य सूची
समिति समाचार
  • अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित

    12 Jun 2017

    अण् ाुव्रत समिति भिवानी द्वारा श्रीराम पाठशाला में 68वां अणुव्रत स्थापना दिवस मनाया गया। समिति के अध्यक्ष रमेश बंसल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्यश्री तुलसी ने समाज एवं राष्ट्र के नैतिक उत्थान के लिए 1 मार्च 1949 को सरदारशहर में अणुव्रत का अवदान दिया। आज देश और दुनिया के करोड़ों लोग अणुव्रत से प्रेरणा लेकर संयमित जीवनशैली जी रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अणुव्रत की आचार संहिता में वर्तमान युग की सभी समस्याओं का समधान निहित है। उन्होंने बच्चों को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को अपनाने की भी अपील की। बंसल ने श्रीराम पाठशाला के बच्चों को परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए ‘एक पत्ता रोज’ का मंत्र दिया और कहा कि हर बच्चा प्रातः पाठशाला में आते ही पेड़ों के नीचे सूखे पत्ते दिखाई देने पर एक पत्ता उठाकर डस्टबीन में डालें। इससे पाठशाला का परिसर स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। समिति के उपाध्यक्ष रविन्द्र लखोटिया ने बच्चों से व्यक्तिगत सफाई रखने की अपील की। उपाध्यक्ष जगन्नाथ ने बच्चों को आत्मज्ञान बताया। मंत्री बृजेश आचार्य ने माता-पिता के चरण स्पर्श करने, नकल न करने तथा आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प करवाया। इस अवसर पर लक्ष्मण अग्रवाल, सुभाष जैन, रवीन्द्र लखोटिया, बृजेश आचार्य, महंत जगन्नाथ तथा संगीता तगेजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।View More

  • Paryavran Sudhi Diwas

    11 Nov 2017

    Haryana Prakrtik ChikitshalyView More