अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित
12 Jun 2017
स्थानीय समिति द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस
के अवसर पर नशामुक्ति, पर्यावरण शुद्धि एवं स्वच्छ भारत पर
आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसपर पर
मुख्य अतिथि डॉ. महेन्द्र सिंह मेहता-विकास अधिकारी पंचायत
समिति आमेट, लाभचंद हिंगड़, समिति के अध्यक्ष शांतिलाल
सोनी, उपाध्यक्ष हेमलता तलेसरा, हाजी वाहिद अब्दुल रहमान,
तुलसी अमृत विद्यापीठ के प्रिंसीपल ए.के. मिश्रा ने उपस्थित
छात्र-छात्राओं एवं प्रबुद्धजनों के मध्य प्रेरणायुक्त संदेश दिए।
कहा कि यदि हम लोग नशे पर विजय प्राप्त कर लेते हैं तो
पर्यावरण सुधारने में वक्त नहीं लगेगा, जब पर्यावरण हमारा विशुद्ध
हो गया, समस्त युगीन समस्याओं से निजात मिल जायेगी।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। संचालन
समिति के संयोजक दलीचंद कच्छारा ने किया।View More