अणुव्रत समिति

संदेश

सदस्य सूची
समिति समाचार
  • अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित

    12 Jun 2017

    साध्वीश्री मधुबाला के सान्निध्य में 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस का आयोजन सूरत के सीमावर्ती नगर, सचिन में किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ महिला मण्डल सचीन के सहयोग से अणुव्रत एवं स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय सरस्वती हिन्दी विद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर साध्वीश्री ने कहा कि आचार्यश्री तुलसी ने संप्रदाय की संकीर्णता से ऊपर उठकर समूची मानवजाति के उत्थान के लिए अणुव्रत का अवदान दिया। अणुव्रत सृजन का इतिहास है। आज नैतिक मूल्यों की गिरावट के कारण सामाजिक पतन की उत्पत्ति हुई है। साध्वीश्री मर्यादाश्री व साध्वीश्री मंजुलयशा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समिति के अध्यक्ष जयंतिलाल कोठारी एवं सचीन सभाध्यक्ष सुखलाल खमेसरा ने स्वागत वक्तव्य दिया। मंगलाचरण तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई गणामान्य व्यक्ति उपस्थिति थे। कार्यक्रम संचालन अणुव्रत सेवी-अर्जुनलाल मेड़तवाल ने किया।View More