अणुव्रत समिति

संदेश

सदस्य सूची
समिति समाचार
  • अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित

    14 Jun 2017

    स्थानीय समिति द्वारा निःशुल्क आंखों की जांच व मोतिाबिंद की शल्य चिकित्सा का आयोजन स्थानीय तेरांपथ भवन में 12 फरवरी को किया गया। शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक रूपक शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। दीप प्रज्ज्वल में सहयोगी के रूप में उत्तमचंद नाहटा, डॉ. जयंत बरुवा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष जीवनमल सुराणा सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता रही। सभी अतिथियों का सम्मान फुलाम गमछा व अणुव्रत साहित्य से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मण्डल की सदस्यों ने अणुव्रत गीत द्वारा किया। निःशुल्क आंखों की जांच व मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर में कुल 305 रोगियों ने अपनी आंखों की जांच कराई, उनमें से 60 व्यक्तियों की आंखों का मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा के लिए चयन हुआ। शेष रोगियों को दवाईयां देकर चिकित्सा की। समिति के अध्यक्ष हुलास बोथरा ने सभी का स्वागत किया। मोहनलाल नाहटा ने अणुव्रत क्या है? उसकी संक्षिप्त जानकारी दी। विधायक रुपक शर्मा ने अणुव्रत के छोटे-छोटे व्रतों की प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन में अपनाने का उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया तथा उत्तमचंद नाहटा द्वारा नेत्रदान के लिये नेत्र बैंक बनाने के सुझाव पर सकारात्मक आश्वासन दिया। अंत में सज्जन गुजरानी ने विधायक रुपक शर्मा सहित उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों, डॉ. जयंत बरुआ व उनके सहयोगियों का कार्यक्रम सफल बनाने हेतु आभार ज्ञापित किया।View More