अणुव्रत समिति

संदेश

सदस्य सूची
समिति समाचार
  • अणुव्रत समितियों द्वारा 68वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर आयोजित

    13 Jun 2017

    आचार्यश्री तुलसी द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन का 68वां अणुव्रत स्थापना दिवस साध्वी सत्यवती के सान्निध्य में स्थानीय समिति द्वारा रिसाला बाजार, बोलाराम सभा भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ते.सभा अध्यक्ष अशोक संचेती ने की। इस अवसर पर साध्वीश्री ने अणुव्रत आंदोलन के उद्भव काल की परिस्थितियों का विवेचन करते हुए कहा कि गुलामी से आजादी तो प्राप्त हो गई पर नैतिकता व चारित्रिक विकास का अभाव समाज व देश में परीलक्षित हो रहा था। इस तरह की विषम परिस्थितियों में 68 वर्ष पूर्व राजस्थान के सरदारशहर में अणुव्रत आंदोलन का सूत्रपात हुआ।इस अवसर पर साध्वी पुण्यदर्शना, साध्वी शशिप्रभा व साध्वी संबोधयशा ने गीत व वक्तव्यों द्वारा अणुव्रत का महत्व बताया। अशोक संचेती, पवन बांठिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समिति के मंत्री प्रकाश भण्डारी ने कार्यक्रम संचालन करते हुए कहा कि बोलारम क्षेत्र में अणुव्रत आंदोलन के प्रारंभकाल से ही पारसभाई जैन, केशरीमल व उनकी धर्मपत्नी सुंदरदेवी सुराणा, मिश्रीमल व उनकी धर्मपत्नी विजय देवी सुराणा आदि जुड़े हुए थे व इन्होंने अणुव्रत का खूब प्रचार-प्रसार किया। विद्यार्थियों द्वारा अणुव्रत प्रचार-प्रसार व व्यसनमुक्ति रैली भी निकाली गई।View More