महासमिति के पदाधिकारियों की संगठन यात्रा
13 Jun 2017
अणुव्रत महासमिति के महाराष्ट्र पर्यवेक्षक व
सहमंत्री महासमिति विनोद कोठारी के नेतृत्व में महासमिति के
पदाधिकारियों की टीम औरंगाबाद पहुंची। स्थानीय तेरापंथ भवन
में आयोजित मीटिंग में समिति औरंगाबाद के कार्यों की सारणा
वारणा करते हुए सहमंत्री विनोद कोठारी ने महासमिति से प्राप्त
निर्देश के अनुसार करणीय कार्यों की जानकारी देते हुए क्षेत्र में
अणुव्रत के कार्यों की सघनता से करने की प्रेरणा दी। कार्यसमिति
सदस्य रमेश धोका ने समिति की सदस्यता व आर्थिक पक्ष को
मजबूत करने को आवश्यक बताया। डॉ. ललिता बी. जोगड़ व
मनोहर कच्छारा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में समिति
के मंत्री महेन्द्र मरलेचा, स्थानीय सभाध्यक्ष, ते.यु.प., महिला मण्डल
के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में अणुव्रत
पत्रिका के सदस्य व अणुव्रत के सभी कार्यों में सहभागिता करने
का संकल्प व्यक्त किया।View More