Media

xbnv

Date : 2017-06-05

vbvnmbनई दिल्लीण् अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास द्वारा 1 मार्च को अणुव्रत स्थापना दिवस के अवसर पर अणुव्रत भवन में आयोहित साहित्यकार संगोष्ठी में देश के अनेक कविए लेखकए साहित्यकारों ने वर्तमान में अणुव्रत की प्रासंगिकता विषय पर अपने विचार रखें। यह संगोष्ठी अणुव्रत आंदोलन के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां आयोजित की गई। मंत्री मुनिश्री सुमेरमल के सान्निध्य में एवं शासनश्री मुनिश्री किशनलालए मुनि उदित कुमारए मुनि विजय कुमारए मुनि कुलदीप की उपस्थिति में सभी साहित्यकारों ने अणुव्रत आंदोलन के सूत्रधार युगद्रष्टा गणाधिपति आचार्यश्री तुलसी के मानवता के प्रति अवदानों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए आज के वातावरण में इनकी उपयोगिता पर विस्तृत विचार और सुझाव रखें।